रायपुर/ रायपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत के लिए लगाई गई डॉक्टर्स की ड्यूटी पर भूपेश बघेल ने सवाल किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि RSS और भाजपा में क्या संबंध है। भागवत को सुविधा क्यों दी जा रही है। भूपेश बघेल ने भागवत के लिए लगाई गई सरकारी मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रद्द करने की मांग की है। आरएसएस प्रमुख के दौरे के लिए CMHO ने डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर समेत मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि कलेक्टर संघ का सदस्य तो नहीं ? अगर कलेक्टर भी संघ की सदस्यता ले चुके हैं तो वे सुबह शाखा में जाएं। सरकार और तंत्र का दुरुपयोग गुरुदक्षिणा देने में न करें। RSS प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। 27 से आज (बुधवार) 31 दिसंबर तक भागवत रायपुर में हैं।