मुंगेली। लोरमी के ग्राम पंचायत झझपुरी कला में नवजात शिशु मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जहां झाड़ियों में नवजात शिशु मिला है। झाड़ियों के बीच से ग्रामीण को बच्चे की रोने की आवाज़ सुनाई दी देखने पर नवजात शिशु मिला। इसके बाद पुरे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी लेकिन 108 एम्बुलेंस घंटो बाद नदारत रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में एम्बुलेंस की सुविधा भगवान भरोसे है इसके लिए जिम्मेदार लोग कोई एक्शन नही ले रहे हैं। एम्बुलेंस के घंटों इन्तजार के बाद ग्रामीणों ने खुद अस्पताल पहुंचाया। और बच्चे का इलाज अस्पताल में 50 बिस्तर पर चल रही है। शिशु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्राम झझपुरी कला में ग्रामीण के बाड़ी में एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिलने हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शिशु को 50 बिस्तर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
एएसआई सन्तोष लोधी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम झझपुरी कला में राम गोपाल साहू के बाड़ी में अज्ञात द्वारा गर्भ से जन्म लेने के कुछ ही समय बाद ही लावारिस हालत में छोड़ गया।
बताया जा रहा है, निर्मोही माँ ने कुछ समय पूर्व नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिस हालत में छोड़ गई। जहाँ छोड़ा पैरावट में वहाँ सुरक्षित स्थान चुना गया। जगह चारो तरफ से कटीले तार से घेरा बना हुआ है। पड़ोस के बेल्डिंग दुकानदार ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को एवं ग्रामीणों को सूचित कर नवजात को जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस ने दिखाई सर्वेदना पुलिस ने तत्काल एएसआई सन्तोष लोधी घटना स्थल पहुँच कर सबसे पहले कपड़े में लपेटकर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया जहां नवजात का उपचार किया जा रहा है।
नवजात की मिलने से ग्रामीणों और गाँव सहित क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निर्मोही माँ को ढूढने में लग गयी। आसपड़ोस व अन्य स्थानों में सघनता से पूछताछ में लगी है।