घर में लाश में लगाई आग, फिर रची खुद की हत्या की साजिश, जानिए फिर कैसे पकड़े गए 3 शातिर ?
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए एक वारदात ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया था. गिरधारी नगर में एक घर में जलती हुई अज्ञात लाश मिली थी. घर से एक महिला गायब थी, जिससे पुलिस को शक हुआ कि महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन कहानी कुछ और थी. साजिश के तहत एक कत्ल किया गया और लाश को घर में लाकर आग लगा दी गई. महिला ने अपने बचपन के आशिक को पाने के लिए खुद की मौत की साजिश रची. दरअसल, दुर्ग पुलिस ने अपने प्रेमी को पाने के लिए स्वयं की हत्या साबित करने के लिए मर्डर की, फिर शव को जला दिया. अब इस सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मोहन नगर पुलिस ने महिला सुप्रिया यादव, गंडई निवासी आशिक उमेश साहू और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. दुर्ग एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. सुप्रिया यादव अपने प्रेमी को पाना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपनी हत्या की साजिश रची. उसके प्रेमी ने गंडई की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरजा बाई मरकाम की हत्या कर दी. अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को दुर्ग लाया. अपने प्रेमिका के घर के बाहर स्टोर रूम में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला 16 से 17 अगस्त का है. जब पुलिस को गिरधारी नगर वार्ड 9 के भूपेंद्र यादव के घर में शव के जलने की सूचना मिली. पुलिस ने देखा की बाथरुम में एक शव पड़ा है और वो पूरी तरह से जल जल चुका था. आग को बुझाने के बाद पुलिस ने देखा कि शव इतनी बुरी तरह जल गया है कि उसे देखकर यह नहीं पहचाना जा सकता था कि वो महिला का शव है या किसी पुरुष की लाश है. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो पता चला कि सुप्रिया यादव राजनांदगांव में है. उसने अपनी गंडई निवासी बहन को फोन करके बताया था. टोना जादू का बहाना कर महिला अपने मायके के पास बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद उसे पुलिस दुर्ग लाई. महिला से सख्ती से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो सभी ने अपना गुनाह कबूल किया. फिलहाल सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.