मुंगेली। अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित बस से बचने के प्रयास में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा की कार को अनियंत्रित बस ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा व उनके पति कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तेज रफ्तार बस और स्कार्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। स्कार्पियो में सवार जिला पंचायत की सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा सहित स्कार्पियो चालक भी गम्भीर रूप से घायल है । साथ बताया जा रहा है की उनकी स्थिति अभी नाजुक है…सरगांव में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है । घटना पथरिया से सरगांव जा ने दौरान हुआ । पूरा मामला सरगांव थाना के अंतर्गत बावली गांव की घटना की है।