Home छत्तीसगढ़ धान विक्रय की राशि के लिए सालभर से भटक रही महिला किसान:ऑफिस...

धान विक्रय की राशि के लिए सालभर से भटक रही महिला किसान:ऑफिस ऑफिस चक्कर से है परेशान

69
0

भुवन वर्मा – 12 मार्च 2024 बिलासपुर
तिल्दा।
तहसील तिल्दा जिला रायपुर के ग्राम तुलसी (मानपुर) के एक किसान अनुसुइया ध्रुव पति भानु ध्रुव के साथ वर्ष 2022 के खरीफ धान बेचने के भुगतान मे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है l
किसान द्वारा वरिष्ठ कृषि अधिकारी तिल्दा और जिला सहकारी बैंक तिल्दा मे किए शिकायत पत्र के अनुसार किसान ने बताया कि उसके नाम मे ग्राम तुलसी (मानपुर) मे 0.4580 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसका खसरा नंबर 154/4 है l दिनाँक 22 नवंबर 2022 को उपार्जन केंद्र सरफोंगा मे टोकन क्रमांक TK44009201222300260 के माध्यम से कुल 12 क्विंटल 80 किलो धान विक्रय किया था, जिसका उसे 26112 रुपये समर्थन मूल्य भुगतान होना था जो आज तक नहीं हुआ है तथा राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होने वाला बोनस, तीन किस्त के रूप में 21 मई 2023, 21 अगस्त और 29 सितंबर 2023 को 2546 रुपये का तीन किस्त उसके खाते में भुगतान किया गया है l
आश्चर्य की बात यह है कि किसान के खाते में यदि कुछ परेसानी रहता तो बोनस का तीन किस्त भी भुगतान नहीं होता l
पीड़ित किसान ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से बैंक, कृषि ऑफिस के चक्कर काट काट कर परेसान है लेकिन अभी तक कोई गंभीरता नहीं लिया गया है l
किसान अनुसुइया ध्रुव ने बताया कि उसको यह राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा तरेंगा भाटापारा के बैंक खाते में भुगतान होना था l
पीड़ित किसान ने वरिष्ठ कृषि अधिकारी और जिला सहकारी बैंक तिल्दा को अपने पत्र में निवेदन किया है कि वह पिछले एक वर्ष से अपने धान की राशि प्राप्त करने के लिए परेशान है, उसे अपने विभिन्न घरेलु कार्य के लिए अर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अतिशीघ्र राशि भुगतान किया जाय l
कोर्ट जाएगी महिला किसान….
किसान अनुसुइया ध्रुव ने बताया कि अगर जल्द ही मुझे धान विक्रय का राशि मेरे खाते में भुगतान नहीं किया जाएगा तो मैं न्याय के लिए कोर्ट में केस लगाउंगी और अपना संघर्ष जारी रखूंगी l
करेगी चुनाव बहिष्कार….
किसान अनुसुइया ध्रुव ने कहा कि वह शासन के इस लापरवाही से बहुत परेसान है जिसके कारण उसे दो साल से अपने पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक और कृषि ऑफिस के चक्कर काटना पड रहा है l अगर चुनाव के पहले उसे अपना पैसा प्राप्त नहीं होता है तो वह चुनाव बहिष्कार करेगी और मतदान नहीं करेगी ll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here