कलेक्टर ने ली ग्राम कोटवारों की बैठक
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कल जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में ग्राम कोटवारों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोटवारों के पास ग्राम की विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है। इस हेतु उन्हें अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों के समन्वित विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण अंचल में होने वाली गतिविधियों पर ग्राम कोटवारों की पकड़ अच्छी रहती है। इस दौरान कलेक्टर ने सबसे बुजुर्ग कोटवार मथुरा चौहान से बात की। कोटवार चौहान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपना अनुभव साझा किया। कलेक्टर ने कोटवार श्री चौहान के विचारों की सराहना की। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कोटवारों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर कोटवार ही जिला प्रशासन की नींव होते हैं। उन्होंने कहा कि शासन का काम सुचारू रूप से सम्पादित करने में कोटवार ही शासन की आंख और कान होते हैं। इस हेतु उन्होंने वर्दी के प्रति वफादारी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और विभिन्न ग्रामों के कोटवार मौजूद थे।