World cup 2023 India vs England : टीम इंडिया ने अंग्रेजों से वसूला लगान, इंग्लैंड को 100 रनों से हराया

लखनऊ। भारतीय टीम का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ धमाकेदार अंदाज में जारी है। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की विश्व कप 2023 में ये लगातार छठवीं जीत है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की ये पांचवीं हार है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जो रूट खाता भी नहीं खोल सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 40 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा।

कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर (10) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने दूसरे स्पेल में मोईन अली (15) को आउट किया। जडेजा ने क्रिस वोक्स (10) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कुलदीप ने लियाम लिविंगस्टोन (27) को आउट करके भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। शमी ने आदिल रशीद को आउट करके चौथा विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *