मुंगेली। प्रख्यात कवि, साहित्यकार,जीवदया प्रेमी इंदरचंदजी लूनिया मायरा साड़ी वालों का आज 17 मई को प्रातः निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा संध्या 5.00 बजे ऋषभ नगर स्थित निवास 14/12 नवकार भवन के सामने से हरनाबांधा जाएगी। वे तीन पुत्रियों,पुत्र मयंक व विमलचंद के भाई एवं धीरज,नीरज,नितिन,सोनराज, विनय, वैभव, विकास लूनिया के काका जी थे।

मालूम हो विगत 10 वर्षों से मुंगेली वाला के नाम से दुर्ग में विख्यात थे। पुत्र मयंक के व्यावसायिक संस्थान के अलावा दुर्ग में भी गाय, कुत्ते आदि को चारा, रोटी, हरी सब्जी, फल आदि नियमित रूप से खिलाते थे।