मुंगेली। लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठरकपुर में अखंड नवधा रामायण,रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडली भाग ले रही हैं और स्थानीय जन व जनप्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन,रामचरित मानस कथा में सम्मिलित हुई। नवधा रामायण आयोजन समिति ने उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा भगवान श्री रामचंद्र जी के पुरातन संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक इस समृद्ध परंपरा को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास से आयोजित ठरकपुर के अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर मैं कृतार्थ हुई साथ ही लोरमी विधानसभा क्षेत्र व जनता की सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह जनकल्याण में आगे आकर युवाओं को अपना जीवन सफल बनाने की बात कही।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रमेश कश्यप, सीताराम कश्यप, चंपा कश्यप, अंजनी कश्यप, विमला कश्यप, हरेंद्र कश्यप, रूखमणी कश्यप, मनीषा कश्यप, रामझूल कश्यप, बलभद्र कश्यप, बृहस्पति कश्यप सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।