श्री रामचरितमानस रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए संजीत
मुंगेली। करुपान व ग्राम चोरहा बुंदेली में श्री रामचरितमानस रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी जी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान श्री राम जी की पूजा वंदना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की. युवा जनप्रतिनिधि बनर्जी जी ने कहा कि प्रभु श्री राम जी का जीवन चरित्र हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं. उनके जीवन चरित्र से युवा पीढ़ी शिक्षा लेकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है. जबसे हमारी माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार राज्य में बनी है, तब से श्री राम वन गमन पथ निर्माण कार्य योजना जैसी अनुकरणीय पहल की जा रही है. चंदखुरी में हमारी सरकार द्वारा कौशल्या माता का भव्य मंदिर निर्माण किया गया है. हम सभी भगवान श्री राम जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.