बिलासपुर/ बिलासपुर में सोमवार की रात तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान परिजनों को 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के बाद मामला शांत हुआ। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ग्राम जोंधरा के बस स्टैंड के पास रहने वाले विजय चंदेल (46) पिता डेरहा चंदेल खेती-किसानी करता था। वह सोमवार की रात करीब 8 बजे पंचायत भवन तरफ गया था। वहां से वो पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।




बेहोश देख आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, मौत इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो वो खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। इससे पहले लोगों को पता ही नहीं चला कि कौन से भारी वाहन ने उसे टक्कर मारी है। लोगों ने पहले आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग इस दौरान युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के लोगों का गुस्सा भड़क गया। नाराज लोगों ने मस्तूर-लवन मार्ग में चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, आक्रोशित भीड़ मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार प्रशासन की तरफ से परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई, तब जाकर मामला शांत हुआ। मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया।