मुंगेली। वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में व्यापार मेला का आयोजन 08 से 13 दिसम्बर तक किया जा रहा है। जिसके तहत कल 12 दिसंबर को मुंगेली जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को मेला आयोजन समिति द्वारा सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सोशल मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यूट्यूबर कोमल देवांगन को भी मेला आयोजन समिति स्टार्स ऑफ टूमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गौरतलब है कि सरल और सहज स्वभाव के धनी कोमल देवांगन अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मुंगेली जिले सहित अन्य जिलों के लोगों के दिलों में राज कर रहा है। देवांगन सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रमों का भी बखूबी कवरेज करते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हैं, ताकि दूर-दूर तक लोग इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सके।
वहीं कार्यक्रमों के कवरेज करने के लिए कोमल देवांगन जोश, उत्साह और लगन के साथ कड़ी मेहनत भी करते हैं। व्यापार मेला में सम्मानित होने पर कोमल देवांगन ने मेला आयोजक सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे मुंगेली जिले का सम्मान है। यह मुंगेली जिले का प्यार और आशीर्वाद है, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मेला को मुंगेली जिले का सबसे बड़ा प्रसिद्ध त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है, जहां जिला सहित अन्य जिलों व राज्यों से लोग मेला स्थल पर पहुंचकर आनंद उठाते हैं। इस व्यापार मेला में सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है।