खराब मौसम नही पहुंच पाया हेलीकॉप्टर, कृष्ण रूप में दूल्हा सजे-धजे रथ में लेकर पहुंचा बारात

मुंगेली/लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में एक छोटे से गांव पेंड्रीतालाब में सामान्य किसान परिवार के घर आज हेलीकॉप्टर से बारात आना था।लेकिन बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर के नहीं आ पाने पर दूल्हा सजे-धजे रथ में श्रीकृष्ण की वेषभूषा धारण किए पूरे उत्साह के साथ बारात लेकर पहुंचा. रथ में सवार होकर आए दूल्हे को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े थे।

कोटा तहसील के लिटिया निवासी एक मध्यमवर्गीय खेती किसानी करने वाला परिवार अपने दादा बिहारी यादव के सपने को सच करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात आने के लिए पूरी तैयारी कर लिया था। वही बारात जाने के उत्साह में दूल्हा रामेश्वर पिता अमरनाथ यादव बांसुरी लिए श्री कृष्ण के वेशभूषा में तैयार था, लेकिन समय पर हेलिकॉप्टर नहीं पहुँचा।

वहीं इस अनोखी शादी को लेकर दूल्हे रामेश्वर यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दादा बिहारीलाल यादव की ख्वाहिश थी कि उनके पोते की बारात हेलीकॉप्टर से जाए। अब उनकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से बारात जाने तैयारी तो पूरी कर लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से दूल्हा हेलीकॉप्टर की जगह रथ में बारात लेकर पहुंचा।

बताया कि इसी सपने को पूरा करने के लिए 10 से 12 लाख रुपए खर्च करके राजस्थान के जयपुर से हेलिकॉप्टर बुक किया था, लेकिन तेज बारिश होने के कारण हेलीकॉप्टर से बारात नहीं आ सका, लेकिन मैं अपनी दुल्हन को लेने रथ में आया हूं, और मैं बहुत खुश हूं. इस दौरान दूल्हा श्री कृष्ण के वेशभूषा में था, जो बाजे की धुन में जमकर थिरकते हुए नजर आया। दूल्हा भले ही हेलीकॉप्टर की जगह रथ में बारात लेकर पहुंचा हो लेकिन लोगों में पूरे समय कौतूहल का विषय बना हुआ था।

amritsandesh.co.in ने लगाई थी सबसे पहले खबर…

बता दें मुंगेली जिले के लोरमी में छोटे से गांव पेंड्रीडीह सुबह 9.30 बजे पहुंचेगा हेलीकॉप्टर से दूल्हा रामेश्वर की पहुंचने की तैयारी थी मगर मौसम की बेरुखी से हेलीकॉप्टर पहुंचना संभव नहीं हो पाया। आज 15 जुलाई को कोटा(बिलासपुर) से भी एक दूल्हा अपनी दुल्हन लाने कोई महंगी कार का शौक नही बल्कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने कोटा से मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के पेंड्रीडीह पहुंचने की योजना थीं। इस विवाह समारोह में विशेष रूप से किसी भी प्रकार के व्यसन तम्बाकू,गुटका, पान,सिगरेट आदि नशे के शौकीनों का प्रवेश वर्जित रखा गया था अगर ऐसा पाया गया तो एक हजार के आर्थिक दंड से दंडित किये जाने का प्रावधान रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *