छत्तीसगढ़: 12 साल की स्नेहा ऑनलाइन विश्व शतरंज चैंपियनशिप अंडर 14 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधितत्व करेगी

डोंगरगढ़ के चैस एसोसिएशन में सीख रहीं बारिकियां, 1 अगस्त से रूस में होगा मुकाबला

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के चैस एसोसिएशन में प्रशिक्षण ले रही स्नेहा हलधर का अंडर 14 विश्व शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। रूस में आगामी 1 अगस्त होने वाली ऑनलाइन विश्व शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 2 साल की स्नेहा अंडर 14 आयु वर्ग में भारत की प्रतिनिधितत्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में 370 देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

स्नेहा को प्रशिक्षण दे रहे डोंगरगढ़ में चेस एसोसिएशन के कोच अरशद नवाब ने बताया कि स्नेहा हलधर मूलत: बंगाल (कलकत्ता) की रहने वाली हैं। स्नेहा शतरंज खेल में कई उपलब्धियां हासिल की हुई हैं और उसने कई मेडल भी जीते हैं। स्नेहा कामनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इसी तरह ऐशियाई चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। स्नेहा हलधर बेस्ट वीमेन इन बंगाल भी रह चुकी है। इसी तरह अंडर 14 चैम्पियन इन नेपाल बन चुकी है।

5 साल वर्ष की आयु से विश्व चैम्पियन बनने की तमन्ना

स्नेहा हलधर ने बताया कि उसने महज 5 वर्ष की आयु से वे चैस खेलना शुरु किया। शतरंज खेल में विश्व चैम्पियन बनने का तमन्ना पाले हुई है। वे चैस का जीएम लेवल भी पार करना चाहती है।

स्नेहा का कहना है कि उन्हें खेल में मम्मी पापा का भरपूर सहयोग मिलता है। चैस एसोसिएशन डोंगरगढ़ के सचिव व कोच अरशद नवाज स्नेहा हलधर को विगत दो वर्षों से शतरंज खेल में प्रशिक्षण दे रहे हैं। शतरंज खेल की बारीकियां सीखा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *