बिलासपुर। जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दो गुटों में पिकनिक के दौरान कहासुनी हुई फिर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दोनों तरफ के लात घूंसे चले और चाकूबाजी भी हुई. चाकू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना ने जब राजनीतिक तूल पकड़ा तो मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी नीतेष कहरा, उद्धव बरिहा, संजय सिदार, उदित आर्मो दुलहरा तालाब में पिकनिक मनाने गए हुए थे. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों से गाली गलौच की बात को लेकर विवाद और फिर बात मारपीट पर आ गई. इसकी दौरान आरोपियों ने उदित आर्मो के पेट और सीने में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित युवक का बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज जारी है. ये पूरी घटना 5 नवंबर को हुई. वहीं इस मामले के राजनीतिक तूल पकड़े जाने के बाद रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम दुर्गेश कुमार, लोकेष कुमार कोशले, राजू यादव, अरविंद कौशिक, पंकज साहू है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 के तहत कार्रवाई कर रही है.