मुंगेली। दो रुपए 24 पैसे की बढ़त के बाद अब पेट्रोल ने 100 रुपए का आंकड़ा न केवल छू लिया बल्कि 34 पैसे आगे बढ़ते हुए 100 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर पर पहुंचकर अपनी धमक दिखा दी। अलबत्ता डीजल 97 रुपए 99 पैसे पर स्थिर है।
पेट्रोल ने आखिरकार सेंचुरी लगा ही दी और महीने भर से चल रही घट- बढ़ के बाद सभी आशंका को प्रमाणित कर दिया। अब अपने प्रदेश के हर शहर में नई कीमत यह बताने में सफल रही कि, वृद्धि कभी भी, किसी भी समय, नए आंकड़े को छू सकती है। तेजी और बढ़त के बाद, नया बदलाव यह देखने में आया कि पेट्रोल की खरीदी के बाद बाजार की दौड़ कम लगानी पड़े, इसके प्रयास किए जाने लगे हैं।
• बढ़त से बढ़ी परेशानी
हर रोज सुबह जारी होने वाली नई कीमत की जानकारी जैसे ही पेट्रोल पंपों तक पहुंची उसके बाद पहला काम नई दरें फीड करने का किया गया। कल तक 97 रुपए 89 पैसे प्रति लीटर की दर पर बिक रहा पेट्रोल, दो रुपए 24 पैसे की बढ़त के बाद 100 रुपए 13 पैसे प्रति लीटर की कीमत उपभोक्ताओं को परेशान कर गया।
• उपभोक्ता खरीदी औसत
100 रुपए 34 पैसे की नई कीमत के बाद पहला बदलाव यह देखा गया कि उपभोक्ता अब प्रयास कर रहा है कि ,घर से सामान की खरीदी या दूसरे जरूरी काम एक ही दौरे में पूरे कर लिए जाएं ताकि पेट्रोल पर होने वाले दूसरी बार के खर्च से बचा जा सके।
• डीजल स्थिर
पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद आशंका थी कि डीजल की कीमतें भी बढ़त लेंगी लेकिन 97 रुपए 79 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर यह स्थिर है। हालांकि स्थिरता की यह उम्मीद ज्यादा नहीं है क्योंकि बारिश पर ब्रेक लगने से खेती- किसानी का काम रोक दिया गया है। इस काम में तेजी के बाद कीमतें उछाल ले सकतीं हैं।