विधायक पहुंचे कोतवाली, घटना की शिकायत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है।
बताया जा रहा है कि घटना बंगाली चौक के पास की है। मामले को
लेकर विधायक बृहस्पत सिंह ने कोतवाली थाना पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम विधायक बृहस्पत सिंह का काफिला शहर के बंगाली चौक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।