फिर धराये नशे के कारोबारी,चिल्फी चौंकी की 24 घंटे में दूसरी कार्यवाही

    142
    0

    अवैध शराब में लिप्त एक कोटवार पर भी हुई कार्यवाही

    मुंगेली। अवैध शराब व्यवसायी ग्राम कोटवार एवं एक अन्य शराब के मामले पर की गई चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मची असामाजिक
    तत्वों का जीना मुहाल होते दिखने लगा है। मुंगेली जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लगातार मिल रहे मार्गदर्शन के बाद अवैध व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस चौकी चिल्फी को कल रात्रि पुनः एक बड़ी सफलता मिली जिसमें पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा लालसायकापा में मनोज दास मानिकपुरी पिता महादेव मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब एवं ग्राम खपरी खुर्द के राजेश कुमार बंजारे पिता सुरेश कुमार बंजारे उम्र 30 वर्ष की कब्जे से 12 लीटर महुआ की कच्ची शराब कुल 22 लीटर अवैध शराब बरामद कर अवैध शराब व्यवसायी के विरूद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त दोनों शराब व्यवसायी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। यहां पर उल्लेखनीय है कि ग्राम लालसायकापा का मनोज दास मानिकपुरी ग्राम कोटवार है जिसके विरुद्ध पृथक से तहसीलदार को आवश्यक विभागीय कार्यवाही हेतु प्रतिवेदित किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर आरक्षक देवीचंद नवरंग, रमाकांत डहरिया, विनोद बंजारे, अशोक जोशी, रमेश बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here