तानाशाही के खिलाफ बिलासपुर मे आक्रोशित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

बिलासपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को बचाने के उद्देश्य से संसद में हमारे नेता देश के आमजन की आवाज़ राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता अलोकतांत्रिक तरीके से रद्द करने के विरोध में आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी के नेतृत्व मे सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे, दर्रीघाट मस्तूरी बिलासपुर के पास करीब 2 घण्टों तक चक्काजाम कर टायर जलाकर भाजपा के तानाशाही सरकार का विरोध किया एवं जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान करीब 20 कि. मि. तक गाड़ियों की लाइन लगी रही।

आशीष अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को मोदी सरकार दबाने की लाख कोशिश कर ले हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम इसकी पुरजोर निंदा करते हैं! हम सड़क से लेकर सदन तक तानाशाही के खिलाफ इंकलाब लिखने के लिए मजबूर है…क्योंकि लड़ाई अब फिर से देश बचाने की है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रेमचंद जयसिंह, राजकुमार अंचल, शेषराज हरबंश, देवेंद्र कृष्णन,नितेश सिंह, सुनील पटेल, अजय मनहर, शैलेश सेंगर, अरुण नाथानी, रितुराज भार्गव, दीपक शुक्ला, सोम पांडेय, सजीत प्रजापति, रमेश साहू, रवि डहरे, बलराम जैशवाल, शन्नी श्रीवास, दीपक सिंह ठाकुर, अभिषेक वर्मा, बंटी सोनी, लखन टंडन, सार्थक तिवारी, खेतरो महानंद, चंदू कुर्रे, बादल खूंटे, रघु भारती, गुलशन सुमन, प्रीतम खांडे, शत्रुहन भार्गव, जवाहर भार्गव, आयुष भार्गव, लोकेश भार्गव, उत्तरा राम, ईश्वर सुमन, अतुल सुमन, राजकुमार सुमन, मनजीत कोशले आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *