Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत हुई ये...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत हुई ये घोषणाएं बेरोजगारी भत्ता हेतु वेब पोर्टल हुआ लांच

758
0

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुंगेली जिले के सरगांव स्थित बजाज राईस मिल हेलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होने हेलीकॉप्टर से सरगांव पहुंचे। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, मण्डी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष राजीव तिवारी, नरेन्द्र बोलर, नानक रेलवानी, महेश दुबे सहित संभागायुक्त संजय अलंग, छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमती रानू साहू, कलेक्टर राहुल देव,अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेता, पशुपालकों, महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों के खाते में 6 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि में से 8367 गौठानों और गोबर खरीदी केन्द्रों में 1 से 15 मार्च 2023 तक खरीदे गए 01 लाख 67 हजार 932 क्विंटल गोबर के एवज में गोबर विक्रेता, पशुपालकों को 03 करोड़ 68 लाख रूपए, लाभांश राशि के रूप में स्व-सहायता समूहों को 1.08 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 1.58 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया गया। गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही राशि में से 2.02 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा तथा 1.66 करोड़ रूपए की राशि विभाग द्वारा की गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा एनआईसी से बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल तैयार कराया गया है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन करना होगा, यह पोर्टल 01 अप्रैल 2023 से आम जनता के लिये उपलब्ध रहेगा।

पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती किसानी की प्रगति हुई

सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये लोगों की जेब मे पैसा डाला

इससे व्यापार और व्यवसाय भी बढ़ा, परिणास्वरूप उद्योग बढ़े, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में किसी मंदी का प्रभाव नहीं पड़ा।

हमारा प्रयास सबको आगे बढ़ाने का है, आज सरगांव में एक और बड़ा काम हुआ है, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण हुआ है।

गांवों में उद्योग खोलने के लिए हम सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जरूरतमंदों को रोजगार मिले यही हमारा उद्देश्य है।

हमारे छत्तीसगढ़ में परंपरागत उद्योग हैं, इसका लाभ मिले इसलिए हमने रीपा की शुरुआत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here