Home Tech 30 को Apple का Scary Fast स्पेशल इवेंट, ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च.

30 को Apple का Scary Fast स्पेशल इवेंट, ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च.

104
0

Apple special Scary Event: Apple ने स्पेशल ‘Scary Fast’ इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट को महीने के अंत यानी 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ऐसी चर्चा है कि इस खास इवेंट में कंपनी Macbook, iPad से लेकर कई गैजेट्स लॉन्च कर सकती है. ये डिवाइस Snappier M3 Chip से लैस हो सकती हैं. आइए इवेंट की टाइमिंग से लेकर लॉन्चिंग तक की डीटेल्स जानते हैं. इससे पहले आयोजित किए गए अन्य इवेंट की तुलना में यह ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. साथ ही इस इवेंट को अन्य इवेंट की तरह सुबह नहीं शाम को आयोजित किया जाएगा. जो 5PM PT है. भारतीय समयनुसार यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे होगा. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो इसे Apple.com पर इसे लाइव देखा जा सकता है. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा.

लॉन्च होंगे दो नए प्रोडक्ट

लीक्स रिपोर्ट की मानें तो एप्पल के इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. इसमें नए iMac और Macbook Pro को लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल मार्केट में मौजूद एप्पल मैक लाइनअप को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड करके लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि नए मॉडल्स को कंपनी M2 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. एप्पल इस इवेंट में नए मैकबुक के साथ साथ एक 24 इंच का नया iMac भी लॉन्च कर सकता है. इसमें ग्राहकों को एप्पल की नई M3 चिपसेट मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक iMac को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया गया था. इसके बाद से इसमें कोई अपडेट नहीं मिला है. अब कंपनी इसे नए अपडेट के साथ मार्केट में उतार सकती है. इस Scary Fast इवेंट में 13 इंच का Macbook Pro और दूसरे कई प्रीमियम गैजेट्स लॉन्च हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here