Home छत्तीसगढ़ खराब मौसम ने ‘कुमार विश्वास नाईट’ में डाला खलल,कुछ ही मिनटों में...

खराब मौसम ने ‘कुमार विश्वास नाईट’ में डाला खलल,कुछ ही मिनटों में मुख्यमंत्री भी हुए वापस

947
0

कोई दीवाना कहता है….तभी बरसने लगे बदरा, दर्शकों ने बारिश से बचने सिर पर रखी कुर्सियां

आंधी-पानी की वजह से पंडाल में बिगड़ी व्यवस्था,दर्शकों ने बारिश से बचने कुर्सी को बनाया छाता

मुंगेली। मौसम के बदले मिजाज की वजह से मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था बिगाड़ गई। तेज आंधी और पानी से सब चौपट हो गया। दरअसल, 30 अप्रेल की रात मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कुमार विश्वास नाईट का आयोजन रखा गया था जिसमे सूबे के मुखिया बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे ही थे कि अचानक तेज बारिश ने कुमार विश्वास व बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समय पूर्व कार्यक्रम से वापस लौटना पड़ा।

जैसे ही मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुमार विश्वास ने कोई दीवाना कहता है….शुरू किया,तभी बदरा बरसने लगे, तभी उनकी आवाज सुनकर बादल भी मस्ती में आ गए और अचानक झूमकर बरसना शुरू हो गए। अचानक कार्यक्रम बंद करना पड़ा। रात करीब 11 बजे न चाहते हुए मंचासीन लोगों को पीठ फेरना पड़ी। वहीं मौसम की इस बेरुखी से कुमार विश्वास के चहेते मायूस हो गए।

बता दें मुंगेली जिले के प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सुबह से मौसम के बदले मिजाज से सीएम के आने पर संशय बना हुआ था। मौसम विभाग भी खराब मौसम के लिए सतर्क कर रहा था बावजूद सीएम भूपेश बघेल 30 अप्रेल को मुंगेली जिले के जरहागांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित हुए शाम रात तक के मुख्यमंत्री प्रवास के सारे कार्यक्रम मौसम के बिगड़े मिजाज के बावजूद हुआ मगर रात 10 बजे मौसम के बिगड़े मिजाज ने कुमार विश्वास नाईट को अधूरा ही कर दिया। कुमार विश्वास नाईट के शुभारंभ के 15 मिनट के भीतर ही तेज बारिश से कार्यक्रम स्थल में उहापोह मचा और अंततः कुमार विश्वास नाईट का संचालन बाधित हो गया।

यह भी सर्वविदित है कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो आज यानि सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो जगह पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर,मुंगेली बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से बदले मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है।

रामकथा कराई गई बंद देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here