Home desh vedesh news मालवाहक जहाज हाईजैक, मदद के लिए सबसे पहले आई भारतीय नौसेना

मालवाहक जहाज हाईजैक, मदद के लिए सबसे पहले आई भारतीय नौसेना

134
0

नई दिल्ली। अरब सागर में माल्टा का झंडा लगे एक मालवाहक जहाज को हाईजैक कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि, 18 चालक दल वाले जहाज को 6 लोगों ने हाईजैक किया है. इसकी जानकारी मिलते ही सबसे पहले भारतीय नौसेना मदद के लिए आगे आई है. इंडियन नेवी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट और युद्धक जहाज को भेजा और लगातार माल्टा के जहाज की निगरानी की जा रही है. 

भारतीय नौसेना ने बताया कि स्थिति पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना ने अपने सर्विलांस एयरक्राफ्ट को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया. साथ ही नौसेना ने एंटी पाइरेसी पेट्रोल युद्धक जहाज को भी माल्टा के जहाज की मदद के लिए भेजा. नौसेना का एयरक्राफ्ट लगातार माल्टा के जहाज पर नजर रख रहा है और जहाज की मूवमेंट की निगरानी कर रहा है. फिलहाल यह जहाज सोमालिया के तट की तरफ बढ़ रहा है.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here