Home छत्तीसगढ़ लोरमी मानस मंच में तीज मिलन का जश्न,सभा मे मुख्य अतिथि लेखनी...

लोरमी मानस मंच में तीज मिलन का जश्न,सभा मे मुख्य अतिथि लेखनी की उपस्थिति में रहा उत्सव का माहौल

373
0

मुंगेली। विधानसभा स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन लोरमी के मानस मंच मेें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर के नेतृत्व मेें किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में अंचल की महिलाये शामिल हुई । महिलाओ के सम्मान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया गया, जिसमें बडी संख्या में मितानिन, आंगनबाडी की कार्यकर्ताए, विहान समुह की महिलाएं,शिक्षिकाए सहित बडी संख्या में महिलाए उपस्थित रही ।

कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकरने कहा कि आज की महिलाए आत्मनिर्भर बन रही है प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन जीने और आर्थिक रूप से सक्षम बनने की दिशा में बडा योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का ही परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाए स्वसहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका बेहतर ढंग से चला रही है। गौठानो मेें चल रहे रीपा योजना जिसके माध्यम से आज महिलाओं को रोजगार मिला है । सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि अभिव्यक्ति ऐप – महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन द्वारा ष्अभिव्यक्तिष् महिला सुरक्षा ऐप विकसित किया है, जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2022 को किया गया है। अभिव्यक्ति जन-जागरूकता अभियानः- महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक करने हेतु अभिव्यक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई – राज्य के 06 जिलों में IUCAW का गठन किया गया है। महिला थाना – राज्य के 04 जिलों में पृथक से महिला थाना संचालित है। थाना स्तर पर महिला सेल – राज्य के समस्त 455 पुलिस थानों / चैकी में महिला सेल का गठन किया गया है। जिला स्तर पर महिला प्रकोष्ठ – महिलाओं से संबंधित प्रकरणों एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तर पर महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है । सीसीटीव्ही कैमरा – सार्वजनिक स्थानों में लगभग 50,000 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं । पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना – यौन उत्पीड़न / अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं / उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना – 2018 राज्य में लागू है, जिसमें अधिकतम 10 लाख रूपये तक राहत राशि दिये जाने का प्रावधान है। महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ किया जाएगा तथा महिला स्व-सहायता समूहों को धोखाधड़ी से बचाने एवं आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे ।
स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का कालातीत ऋण माफ राज्य की 27 लाख महिलाएं 2,50,853 बिहान समूहों से जुड़ी साढ़े चार साल में 1,68,181 समूहों को 3081 करोड़ रू का बैंक ऋण प्रदत्त योजनाएं है जो महिलाओं से जुडी है। इस अवसर पर उन्होने महिलाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए बहन का फर्ज अदा करते हुए लगभग दस हजार महिलाओं को साडियों वितरण किया । उक्त कार्यक्रम में मायारानी सिंह, लता रानी पैठणव मंजू दुबे खुशबु वैष्णव, ललीता सोनी, नूरजहां, हेमिन मंगेश्कर, स्मृति धृतलहरे सगोरा खान, श्रद्धा पाठक, सरीता त्रिपाठी, श्वोता पाठक, उर्मिला यादव, बिन्दु यादव, निकी सलूजा, सोनू चन्द्राकर, श्याम सुन्दर शाडिंल्य, जवाहर साहू, नंदकुमार बैष्णव, धनुषसेन , नंद ‌कुमार त्रिपाठी, बुधराम डड्सेना, निलेश पाठक, दिनेश राज‌पूत, मेन कुमार भार्गव, संतोष जायसवाल, प्रकाश चन्द्राकर विहान महिला समूह, आगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं विधान सभा लोरमी के भाई बहन एवंयुवा वरिष्ट जन उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here