Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ: सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कल 10 को पचपेड़ी...

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ: सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कल 10 को पचपेड़ी में

50
0

मस्तूरी एवं पचपेड़ी के पत्रकारों सहित संघ के पदाधिकारी की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजनबिलासपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की मस्तूरी एवं पचपेढी़ तहसील इकाई द्वारा 10 मार्च 2024 को एकदिवसीय पत्रकार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य संत कुमार नेताम सहित छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश, संभाग, जिले के पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। इस भव्य आयोजन में विशेष रूप से संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दैनिक प्रदेश डायरी के संपादक ठाकुर बलदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री चंकी तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल पाटीदार, सचिव विनोद कुशवाहा, संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर गणेश विश्वकर्मा, संभागीय महासचिव सतीश साहू, शिव अवस्थी, उमेश सोनी, उत्तम तिवारी, मनीष शर्मा, जिलाध्यक्ष बिलासपुर सतीश यादव, जिला उपाध्यक्ष द्वय संजीव शुक्ला, रियाज अशरफी, कोटा तहसील अध्यक्ष सूरज गुप्ता, डी पी गोस्वामी, बिल्हा तहसील से रोहनी अग्रवाल एवं विमल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इन वरिष्ठ पत्रकारों के सानिध्य व उनके अनुभवों की पाठशाला का लाभ ग्रामीण /आंचलिक पत्रकारों को मिलेगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट लेखन व रचनाधर्मी ,सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने तहसील इकाई के अध्यक्ष संजय निषाद, सचिव राजेश कैवर्त, उपाध्यक्ष रूपचंद राय सहित विवेक टंडन, चंद्रकांत कुपेन्द्र, अमर यादव, मिथिलेश साहू, विश्व प्रकाश कुर्रे, सोनू टंडन, महेन्द्र राय, परमानंद मिर्झा अपने अन्य साथियों सहित तैय्यारियों में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here