Home एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ बड़ा हादसा: पिकअप और ट्रकमें जबरदस्त भिडंत, 6 की मौत,सीएम ने...

छत्तीसगढ़ बड़ा हादसा: पिकअप और ट्रकमें जबरदस्त भिडंत, 6 की मौत,सीएम ने दुःख जताया

466
0

मृतकों को 4 लाख रुपये सहायता

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के खर्रा थाना अंतर्गत पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकप से लौट रहे 3 गांव के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि हादसा घोड़ा पुल नामक जगह पर हुआ। पिकप और ट्रक की टक्कर में पिकप सवार 6 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार पिकप और ट्रक की भिड़ंत में पिकप में बीस से अधिक लोग सवार थे। विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहन मोड़ पर आमने-सामने टकरा गए। पिकप में सवार जिन 6 लोगों की मौत हो गई हैं उनमें 1 बालक और 5 महिलाएं हैं।

मृतकों में धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव के नाम शामिल हैं। इनमें 3 महिलाओं की मौत पलारी में, जबकि 3 की मौत जिला अस्पताल में हुई है। हादसा इतनी तेज रहा कि किसी को बचने का अवसर नहीं मिला। दुर्घटना में 10 लोग घायल हैं जबकि 3 की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here