Home छत्तीसगढ़ सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार भगवान शंकर और माता...

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की

302
0

लोक गायिका श्रीमती अलका चंद्राकर ने कार्यक्रम में “तोला गाड़ा गाड़ा जोहार”गीत से कार्यक्रम में नया जोश भरा

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में तिजाहारिन महिलाओं का मेला लगा हुआ है। यहां पर महिलाएं धूम-धाम से तीजा-पोला पर्व मनाती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत में थिरकती हुई त्योहार को एन्जॉय कर रही हैं। सीएम हाउस में महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में सीएम हाउस महिलाएं पहुंची हुई हैं।*पोरा-तीजा तिहार में रंग-बिरंगे परिधानों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंची हैं। मुख्यमंत्री निवास में तीज मनाने आयी महिलाओं के लिए श्रृंगार की व्यवस्था भी की गई है। महिलाओं के लिए मेंहदी, आलता लगाने के साथ ही रंग-बिरंगी चूड़ियों की व्यवस्था भी है।

https://fb.watch/n2oSH2waOb/?mibextid=Nif5oz

पोरा तिहार के विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के महत्वपूर्ण औजार हल और नांदी बैला की पूजा अर्चना की। किसानों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीजा-पोरा तिहार संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं । आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत शुभकामनाएं….

महिलाओं के इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला लोक पर्व पोला का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में हो रहा है। महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त करने सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी महिलाओ को बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर से पोला तीजा त्योहार पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गई है। यहां का मंच छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रूप से सजाया गया है। पंडाल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ संगीत कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने माहौल बना रखा है । लोक संगीत कार्यक्रम में समा बांधा महिलाओं ने लोकगीतों पर जम कर नृत्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here