Home छत्तीसगढ़ गौरव जैन बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव

गौरव जैन बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव

204
0

मुंगेली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे प्रदेश में प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई। मुंगेली जिला के युवा नेतृत्व युवा तुर्क गौरव जैन को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव के पद पर प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन ने प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमीन मेमन की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया। गौरव जैन जो कि छात्र राजनीति से ही कांग्रेस में सक्रिय है मुंगेली में व्यापारिक संगठन में भी पदाधिकारी सहित नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए सक्रियता से जिम्मेदार निभाते रहे है,जिनके नियुक्ति से मुंगेली जिले में काफी हर्ष है। निश्चित ही इनकी नियुक्ति से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रभाव क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। नियुक्ति के बाद गौरव जैन ने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में एक बार पुनः कांग्रेस परचम लहराएगी इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस केंद्र में भी सरकार बनाएगी। 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों मजदूरों युवाओं की कांग्रेस सरकार आएगी। कांग्रेस पार्टी के मजबूती के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों तक भूपेश बघेल की जनहित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here