Home छत्तीसगढ़ हनुमान जन्मोत्सव: मंदिरों में महायज्ञ व धार्मिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का...

हनुमान जन्मोत्सव: मंदिरों में महायज्ञ व धार्मिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का हुआ आयोजन, डॉ. उज्वला भी हुई शामिल

227
0

बिलासपुर । हनुमान जन्मोत्सव की धूम समूचे शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिली। जहां शहर व गावों में मौजूद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर आप आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्वला बिलासपुर में विभिन्न स्थानों में स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित भंडारे के आयोजन में शामिल हुई। जहा उन्होंने संकट मोचन हनुमान की विधिविधान से पूजा अर्चना करते हुए आमजन के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर डा. उज्वला द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। बता दें कि कि प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बिलासपुर में विभिन्न मंदिरों व व्यापारी संघों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उपस्थित होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here