Home छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता को लेकर विहिप बजरंग दल का पथरिया में आयोजित हुआ...

मतदाता जागरूकता को लेकर विहिप बजरंग दल का पथरिया में आयोजित हुआ महत्वपूर्ण बैठक

31
0

पथरिया:- मुंगेली जिले के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला इकाई के द्वारा नगर पंचायत पथरिया में मतदाता जागरण अभियान विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, यह बैठक महामाया मन्दिर चोरभट्ठी परिसर में हुई जहाँ पथरिया क्षेत्र लगभग 40 कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सर्वप्रथम महामाया देवी का पूजन अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, विहिप के जिला संरक्षक भैयालाल परिहार, जिला मंत्री यशवंत परिहार, सहमंत्री ब्रह्मदत्त त्रिपाठी, जिला संपर्क प्रमुख पद्मराज सिंह, बजरंग दल के संयोजक दीपक सोनकर, मौजूद रहे,
जहाँ मतदाता जागरूकता और शत प्रतिशत देशहित में मतदान करने लोगों के बीच जाकर जानकारी देने अभियान के विषय मे विस्तृत चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ततपश्चात विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम और कार्ययोजना पर विषयवार चर्चाएं हुई, इस बीच नवीन कार्यकारणी की भी घोषणा हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद मुंगेली जिला उपाध्यक्ष योगानंद साहू बनाये गए, वही सूरज जायसवाल को विश्व हिंदू परिषद पथरिया खण्ड का अध्यक्ष और गौतम डड़सेना को बजरंग दल पथरिया खण्ड संयोजक, कुशाल यादव पथरिया खण्ड सह संयोजक बनाया गया, बजरंग दल मे शिवशंकर राजपूत को सिलदहा खण्ड संयोजक, रामप्रकाश राजपूत को पड़ियाईन खण्ड संयोजक, पूरन राजपूत को ग्राम समिति संयोजक सोनपुरी दादा भाई पाल को संयोजक कपुवा ग्राम समिति का दायित्व दिया गया,
इस अवसर पर जिला गौ रक्षा प्रमुख मनीष वैष्णव, अजय निर्मलकर, अजय यादव, सालिक राजपूत, अजय राजपूत, शिव शंकर राजपूत, प्रकाश वर्मा, पुरब राजपूत, योगेश राजपूत, सुरेंद्र कुमार, मौजूद रहे, शत प्रतिशत मतदान क्यों आवश्यक है इस विषय पर दिनेश सोनी, भैयालाल परिहार, ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, यशवंत परिहार, पद्मराज का मार्गदर्शन सभी को मिला!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here