Home हादसा बिजली कंपनी के अधिकारियों का अमानवीय चेहरा: करंट की चपेट में आने...

बिजली कंपनी के अधिकारियों का अमानवीय चेहरा: करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा कर्मचारी

72
0

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बिजली कंपनी के अधिकारियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक आउटसोर्स कर्मचारी बिजली लाइन चार्ज के दौरान बुरी तहर से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन कंपनी की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी घायल कर्मचारी की सुध लेने नहीं पहुंचा। दरअसल, जिले के नौरोजाबद सब स्टेशन में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी अभिलाष त्रिपाठी मंगलवार को बिजली लाइन चार्ज कर रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे घायल अवस्था में आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर जबलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है।इधर, कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को घटना की सूचना मिलने के बाद भी वे कर्मचारी का हाल जानने अस्पताल नहीं पहुंचे। बताया गया कि घायल पिछले तीन सालों से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। डॉक्टर ने बताया कि अभिलाष उम्र 27 पिता उत्तम त्रिपाठी की नाजुक स्थिति को देखे हुए जबलपुर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here