Home दिल्ली IPL 2024: PBKS और RCB के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए...

IPL 2024: PBKS और RCB के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट से लेकर सबकुछ

27
0

पंजाब किंग्स 9 मई  यानि आज  धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करने को तैयार है। 11 में से चार मैच जीतकर पंजाब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। आरसीबी 11 मैचों में से चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच हरियाणा के भिवानी से मंगवाई गई काली मिट्‌टी से तैयार की गई है।इस मिट्‌टी में बालू की मात्रा न के बराबर होती है। इसके चलते पिचों पर गति और उछाल दोनों मिलता है।यहां आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं।इसी तरह तेजी और अच्छा उछाल होने से टिकने के बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।

15 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि 17 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों के बीच कुल 32 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 15 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि 17 मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली। आरसीबी का पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन टोटल रहा, जबकि पंजाब किंग्स का आरसीबी के खिलाफ 232 रन सबसे बड़ा टोटल रहा।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

एक्यूवेदर के मुताबिक, 9 मई को धर्मशाला में मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 61 प्रतिशत संभावना है।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Probable Playing 11 ) 
जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Probable Playing 11 ) 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here