बिलासपुर। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्वला कराड़े सहित आप कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हेें नमन किया।
इस दौरान डॉ उज्वला ने कहा कि देश का विकास और उन्नति जातीयता नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था भारत का एक ही धर्म है वो है हमारा संविधान, वो संविधान जो न जाति देखता है न धर्म, न महिला-पुरुष में भेद करता है, न अमीर गरीब का अंतर देखता है, यही एकता, समानता और सर्वोदय का ग्रन्थ हमारा संविधान है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए विचारों पर चलें। बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है।