Home छत्तीसगढ़ श्रेष्ठ निक्षय मित्र सम्मान: मुंगेली कलेक्टर राहुलदेव राज्यपाल से 8 मई को...

श्रेष्ठ निक्षय मित्र सम्मान: मुंगेली कलेक्टर राहुलदेव राज्यपाल से 8 मई को होंगे सम्मानित

161
0

• 8 मई को राजभवन में होगा सम्मान
• इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजन

मुंगेली। जिले में टीबी बीमारी से लड़ने हेतु बेहतर ढंग से कार्य करने व टीबी मरीजों को अधिक से अधिक गोद लेकर इलाज कराने के लिए मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुलदेव को आगामी 8 मई को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। यह आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जावेगा।

मालूम हो इससे पूर्व स्वास्थ्य सूचकांक में राज्य स्तर पर मुंगेली जिला को प्रथम स्थान प्राप्त होने की उपलब्धि मिल चुकी है। टीबी मरीजो के लिए रेड क्रॉस के माध्यम से नियमित मदद की जा रही है।

-क्या है निक्षय मित्र योजना

निक्षय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकेगा, ताकि वह इलाज में उसकी मदद करा सके और उसके लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था करा सके। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक साल के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी ब्लॉक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here