Home राष्ट्रीय सिक्किम : बाढ़ से अब तक 14 की मौत, लापता लोगों का...

सिक्किम : बाढ़ से अब तक 14 की मौत, लापता लोगों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार

117
0


सिक्किम. तीस्ता नदी बेसिन में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस आपदा से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोग अब भी अलग-अलग इलाकों में फंसे हैं. सेना के 22 जवान समेत 100 से ज्यादा लोग लापता लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से आ गई.

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक जिनके शव मिले हैं, उनकी पहचान आम नागरिक के रूप में हुई है. वहीं 23 जवानों में से एक को बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि सिक्किम में रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुई बाढ़ चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण और बढ़ गई.बता दें कि स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है. स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निचले इलाकों के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले सिक्किम में 16 जून को भी बादल फटा था. यहां के पेक्योन्ग में जमीन खिसकने और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया था. इस आपदा से कई लोग प्रभावित हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here