शिक्षक जुड़ रहे थे नेटवर्क मार्केटिंग और चिटफंड कंपनियों से अब ऐसे शिक्षकों पर की जाएगी कार्रवाई

    97
    0

    सूरजपुर: राज्य सरकार चिटफंड कंपनियों पर सख्ती से निपट रही है वही दूसरी तरफ कुछ शिक्षक ही ऐसी चिटफंड कंपनियों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं। अब राज्य सरकार ने इन शिक्षकों पर सख्ती की तैयारी शुरू कर दी है।अंबिकापुर डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि सोशल नेटवर्किंग और चिटफंड के कारोबार में लिप्त ऐसे शिक्षक पर तत्काल लगाम लगाया जाये और उन्हें उन्हें निलंबित किया जाए।

    सरगुजा कलेक्टर को इस बात की शिकायत मिली थी कि कई शिक्षक व कर्मचारी स्कूल की पढ़ाई लिखाई छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग और चिटफंड कंपनियों से जुड़कर काम कर रहे हैं और कारोबार फैला रहे हैं।ऐसे कार्यों से ना सिर्फ पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि अवैध तरीके से ऐसे कारोबार भी पनप रहा है। जिसके बाद डीईओ ने निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों पर व उनके सोशल मीडिया खातों पर नजर रखें जाने का व शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here