Home छत्तीसगढ़ जो भाजपा में जाता है, वो भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता है उन्हें...

जो भाजपा में जाता है, वो भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता है उन्हें हनुमानजी सजा देंगे-भूपेश

184
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को हनुमान जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हनुमान जी तो सबके है, ज्ञान शक्ति और भक्ति के भंडार है उनके बराबर कोई नहीं अन्याय करने वाले को सजा वो देते है। बघेल ने पीएम के भाषण पर कहा कि जो भाजपा में जाता वो भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता उन्हें हनुमान जी सजा देंगे। पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि जैसे हनुमान जी दुष्टों का नाश करते थे वैसे भाजपा भ्रष्टाचारियों का नाश करती है।

अंबिकापुर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में सीएम श्री बघेल ने रमन सिंह के उस बयान पर कटाक्ष किया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि नान घोटाले की जांच पूरी हो गई है। इस पर सीएम ने आगे कहा कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है जाँच अभी जारी है। ईडी के आला अधिकारी सही जानकारी ठाकुर साहब को नहीं दे रहे। जाँच पूरी होने की बात हास्यास्पद है। सवाल यही है सीएम सर और सीएम मैडम कौन है?

उन्होंने भाजपा विधायकों के दिल्ली प्रवास पर भाजपा विधायक दल ने पीएम से समय मांगा था। जल्द उनकी भेंट हो ऐसी मेरी शुभकामना है। साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ की समस्या की सुध बीजेपी को नहीं आई थी। सीएम ने आगे कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद है वो दिलाए, कोयला रॉयल्टी की 48 सौ करोड़ से अधिक की राशि शेष है, यात्री ट्रेन का परिचालन हो, नगर नार स्टील प्लांट निजी हाथ न जाए, आरक्षण को कानून बनाए, चिटफंड के पीडित परिवार को राशि दिलाने में सहयोग करें, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर में बने, इसमें सहयोग की बात उन्हें प्रदेश की जनता की ओर से करना चाहिए।

सीएम केंद्रीय योजनाओं में छत्तीसगढ़ की भूमिका पर आए विज्ञापन पर कहा एक विज्ञापन पीएम के नाम से छपा है अभी तक पूरे राष्ट्र के नाम से आता था, पहली बार राज्य की उपलब्धि के बारे में विज्ञापन आया है। सीजी में कितने शौचालय बने कितने उज्वल्ला बटे, राज्य के लिए सिर्फ विज्ञापन पहली बार आया है।

छग के सामाजिक और आर्थिक सर्वे में भी यही सब मुद्दे है। आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार करती तो हमें भी डाटा मिलता। हम और सुधार करते। आवास की मांग भाजपा करती रही, इसके लिए हमने बजट रखा है, इसके अलावा नए हितग्राहियों का सर्वे हम करा रहे, स्थिति पता चले योजना आई है पर उपयोग हो रहा या नहीं ये जानना जरूरी है। रमन सिंह दोहरी चुनावी चुनौती पर कहा कि रमन सिंह को क्या जिम्मा मिला है, उनको कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है क्या उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। पहले ये तो बताना चाहिए। विधायक वृहस्पति सिंह के थप्पड़ मामले पर कहा कि ये मामला किसानों का मामला है। मैं बृहस्पति से बात करने कहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here