Home अपराध सरगांव व लोरमी ग्रामीण क्षेत्र में अनुभवी,ईमानदार थानेदार की होती रही है...

सरगांव व लोरमी ग्रामीण क्षेत्र में अनुभवी,ईमानदार थानेदार की होती रही है माँग…अवैध शराब,कोयला व पशु तस्करी के लिए है मशहूर

204
0

नवपदस्थ थानेदारों को सरहदी क्षेत्र सरगांव व लोरमी ग्रामीण में चाक चौबंद व्यवस्था रखने पदस्थ करने की हो रही माँग

मुंगेली। ज़िले में चुनाव आचार संहिता लग जाने के बाद प्रशासनिक कसावट के लिए रूपरेखा बना ली गई है। किसी भी ज़िले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रहने के लिए अनुभवी निरीक्षकों की भी महती भूमिका मानी जाती है। मूँगेली पुलिस व्यवस्था में आवश्यकता के अनुरूप पुलिस विभाग के हर पद में संख्या बल की कमी है बावजूद उसके कसावट के लिए अपराध और निरीक्षकों के काम करने के तौर तरीको,अनुभव आधार पर वर्तमान में पदस्थ निरीक्षकों की पदस्थापना रखनी चाहिए। हालांकि पुलिस विभाग में भी टैलेंट के अनुसार थानो की ज़िम्मेदारी दिए जाने की कोशिश की जाती रही है मगर अचानक भयानक ज़िले में कुछ निरीक्षकों के स्थानांतरण के बाद अब चुनाव समय में बखूबी व्यवस्था से चुनाव संपन्न करना पुलिस के लिए एक चुनौती भरा रहना है ऐसे में पुराने अनुभवी और ज़िले में पदस्थ रह चुके निरीक्षकों को अपराध के अनुसार थानो में पदस्थ किया जाना चाहिए।

हाल ही में मूँगेली सिटी कोतवाली में पदस्थ रहे निरीक्षक गौरव पांडेय अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुर भेजे जा चुके है लेकिन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध के ग्राफ में निरंतर कमी देखी जा रही साथ ही कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग के आला अफ़सरो की नियमित मानीटरिंग होती ही रहती है अब ऐसे में कोई प्रभावशाली व्यक्तित्व अथवा तेज तर्रार निरीक्षक की आवश्यकता आउटर के थानो या कहे सरहदी क्षेत्र जहां से शराब,मवेशियों अथवा अन्य तस्करी की संभावना बनी रहती है ऐसे क्षेत्र मूँगेली ज़िले में विशेष रूप से लोरमी क्षेत्र चूँकि मध्यप्रदेश से जुड़े होने के कारण इधर एरिया में एक मज़बूत,अनुभवी थानेदार की आवश्यकता महसूस की जा रही है ताकि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से अपराध नियंत्रण हो सके।

ज़िले के आपराधिक गतिविधियों अथवा दो तीन जिलो से जुड़े रहने वाला क्षेत्र सरगांव थाना है जहां कोयला की तस्करी के लिए मशहूर माना जाता है इसके अलावा सरगांव चूँकि बिलासपुर,मूँगेली,बेमेतरा ज़िले से जुड़े रहने के कारण यहां किसी मजबूत,अनुभवी निरीक्षक की आवश्यकता है कहने को तो ये क्षेत्र भौगौलिक रूप से छोटा माना जाता है मगर ज़िले के बड़े अपराध को अंजाम इसी क्षेत्र में तस्करी करने सफल रहते है ऐसे में ज़िले में नवपदस्थ निरीक्षकों की एक सर्जरी कर अनुभवी कुशल योग्य टीआई सरगाँव एवं लोरमी के आउटर क्षेत्र में पदस्थ करने की सख़्त आवश्यकता है ताकि सरहदी क्षेत्र में तस्करी और अन्य अपराध नियंत्रित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here