Home छत्तीसगढ़ विजय ने दाखिल किया नामांकन.. कहा- बेलतरा की तस्वीर बदलना पहला लक्ष्य,...

विजय ने दाखिल किया नामांकन.. कहा- बेलतरा की तस्वीर बदलना पहला लक्ष्य, सबसे विकसित विधानसभा बनाने का होगा प्रयास

86
0

बिलासपुर। इस बार कांग्रेस बेलतरा में बड़ी जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही यह समूचा क्षेत्र विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रयास रहेगा कि बेलतरा सबसे विकसित विधानसभाओं में शामिल हो। क्षेत्र के मतदाताओं और आमजनों तक राज्य सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर होगा। पूर्ववर्ती विधायकों की अनदेखी से क्षेत्र में जो पिछड़ापन पनपा है उसे राज्य सरकार की मदद से दूर किया जाएगा।

यह तमाम बातें कही है बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विजय केसरवानी ने। विजय केसरवानी ने पूर्व में नामांकन का एक सेट जमा किया था लेकिन आज दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में विशाल जनरैली के तौर पर वह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इस अवसर पर बेलतरा विस क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता और बड़े पदाधिकारी उनके साथ थे। सभी में विजय के जीत को लेकर विश्वास साफ दिखाई दे रहा था। कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस जिन्दाबाद, भूपेश बघेल जिन्दाबाद और विजय केसरवानी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

परंपरागत व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

विजय केसरवानी ने बताया कि बेलतरा क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग निवा करते है जो परम्परागत व्यवसाय के आधार पर जीवन यापन करते है। उनका प्रयास होगा की ऐसे ग्रामीण व्यवसाइयों को नियमित बाजार उपलब्ध हो। क्षेत्र के कुम्हार, सुनार, धोबी, नाई वर्ग के भाई-बहनों को सीधे तौर पर पौनी पसारी योजना से जोड़ते हुए उन्हें लाभ के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह क्षेत्र के सब्जी व्यवसाइयों के लिए परिवहन सुविधा को सुगम किया जाएगा। कृषि कार्य को सुगम बनाने और क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए नहरों का जाल बिछाया जाएगा। वही शहरी क्षेत्र में सड़क व्यवस्था को मजबूत करना, पेजल के लिए सभी घरो में कनेक्शन और शहरी इलाको के परिवारों को भी राशन कार्ड योजना से जोड़ना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here