कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें-कलेक्टर…जुआ, सट्टा एवं असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी निरागनी-एसएसपी

कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित

मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। निर्वाचन के दौरान जिले में अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न नहीं होना चाहिए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सूचना तंत्र सबसे महत्वूपर्ण हथियार होता है, इसके लिए ग्राम के कोटवार से भी सतत् सम्पर्क बनाए रखें। एसडीएम और एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी करें। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रखें। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर लिया जाए तथा उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही भी करें। उन्होंने जुआ, सट्टा सहित अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन एवं आम व्यक्ति की सुरक्षा तथा लोक परिशांति कायम रखने हेतु जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध शस्त्र लाइसेंस का परीक्षण कर निलंबन प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने बंधपत्र निष्पादन (बाण्ड ओव्हर) की कार्यवाही की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सोशल मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी निगरानी रखने एवं विभिन्न माध्यमों के जरिए भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट, अफवाहों, व्यक्तिगत एवं जातिगत टिप्पणी तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हांकित करने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं विवेक शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं गिरीश रामटेके, सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *