कांग्रेस की गुटबाजी के चलते बिलासपुर में आये दिन हो रही किरकिरी, कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ अपराध के बाद सिटी कोतवाली में बवाल

    95
    0

    सत्ता के दम्भ में कुछ कुछ नकारात्मक शक्तियों का दिख रहा गंदा प्रभाव
    • विधायक शैलेष पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया थाने का घेराव
    • टेक्नीशियन से मारपीट का आरोप
    • खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने की तर्ज पर हो रहा छुप कर वार

    बिलासपुर। एक तरफ पहले ही छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है, तो वही अब दूसरी तरफ कोतवाली थाने में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब यहाँ कांग्रेसी नेता और स्वास्थ्य मंत्री के करीबी माने जाने वाले पंकज सिंह पर मंगलवार को अचानक शासकीय कार्य मे बाधा और मारपीट करने का मामला दर्ज हो गया।

    मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मसानगंज निवासी के सिर पर चोट लगने से इलाज के लिए सिम्स पहुंचा था, जहाँ डॉ ने उसे भर्ती कर एमआरआई करने कहा, जिसके बाद एमआरआई करने टेक्नीशियन तुला चंद ताडें को भेजा गया, पर तुला चंद ताडें उन्हें कुछ देर रुकने को कहा,और काफी देर इंतेज़ार करने के बाद मरीज के परिजनों ने पंकज सिंह को इस बात की जानकरी दी तो वे तत्काल सिम्स पहुंच गए और टेक्नीशियन से जानकारी ली तो उसने बताया कि मशीन काम नही कर रही है।

    इसी बीच सिम्स अस्पताल के अधिकारी भी वहां पहुंच गए, उनके पहुंचते ही एमआरआई मशीन चालू हो गई, जिसपर पंकज सिंह भड़क गए और टेक्नीशियन को खरीखोटी सुना दी, पर टेक्नीशियन ने सोमवार को पंकज सिंह के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए सिम्स प्रबंधन के साथ ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    वही इस घटना के बाद अन्य टेक्नीशियन भी काम बंद कर दिए, जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा और मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया, जब इस बात की खबर पंकज सिंह को लगी तो वे नगर विधायक शैलेश पांडे और समर्थकों के साथ थाना पहुँच गए, और धीरे धीरे बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और पार्षद भी थाना पहुंच गए, और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध करते हुए थाने का घेराव कर दिया।

    बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है। पर एक सवाल तो ज़रूर उठेगा, जब मुख्यमंत्री के पिता को जेल जाने से कोई नही रोक पाया तो पंकज सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद शायद ही राजनीतिक दबाव का कोई असर पड़े क्योंकि मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि कानून से बढ़कर कोई नही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here