अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरा प्रशासन,टैक्स वसूलने वाले नगर पालिका के सीएमओ रहे नदारद

    75
    0

    मुंगेली। प्रशासनिक अमला शहर में बेतरतीब अतिक्रमण व अन्य हो रही परेशानियों को लेकर शहर भीतर औचक निरीक्षण में निकला। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम नवीन भगत,एसडीओपी एसआर धृतलहरे स्वयं व उनकी पूरी टीम साथ रही मगर सड़को के आसपास सब्जी बेचने वालों,फुटपाथ के नाम पर वसूली कर अतिक्रमण का रायता फैला रही नगर पालिका के सीएमओ नदारद रहे न ही नगर पालिका का कोई अमला रहा। इस दौरान नगर की सड़कों के किनारे मौजूद ठेले, गुमटी, दुकानों आदि के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया साथ ही अवश्यकनुसार चौड़ाई उपरांत सदर बाजार गोल बाजार अगल बगल नालियों के अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा बनाई गई। जिस हिसाब से अतिक्रमण के लिए अधिकारियों का दल निरीक्षण किया उससे ऐसा लग रहा है कि प्रशासन कभी भी सड़को के दोनो तरफ नालियों पर हुए अतिक्रमण के लिए तोड़ू दस्ता भेज बहाल करा सकती है जिससे नियमित नालियों की सफाई और अतिक्रमण से स्थायी निजात मिलने की उम्मीद बनी है। इस मौक पर अतिरिक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार मौजूद रहे।

    नगर पालिका जो कि लंबे समय से स्वयं विवादों में घिरी नजर आ रही है जिनके अधिकारियों द्वारा सड़क के किनारे लगाए जाने वाली दुकान, ठेले आदि को निर्धारित स्थान पर लगाने कभी नोटिस कार्यवाही नही देखी गई। आज निकले अधिकारियों द्वारा चेताया गया कि तीन दिनों के अंदर दुकानों को व्यवस्थित कर लें। ताकि सड़क पर अतिक्रममण की समस्या न रहे। उसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आएगा और तोड़ू दस्ता से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here