Big breaking- राजधानी में इण्डेन गैंस एजेंसी के गोदाम में खाद विभाग ने मारा छापा, सिलेंडर से गैस निकालते एजेंसी के स्टाफ पकड़ाए

    114
    0

    रायपुर: एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के बाद अब गैस चोरी का ताजा मामला सामने आया है। शहर के उरकुरा स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी का स्टाफ खुलेआम गैस की चोरी कर रहा था, खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग को गैस चोरी की शिकायत मिली थी।

    जिसके बाद आज टीम ने दबिश देकर मामले की जांच की। इस दौराना सील लगे सिलेंडरों में से गैस निकलते एजेंसी का स्टाफ रंगे हाथों पकड़ाया। वहीं टीम ने 1 ट्रक से 3 डिलेवरी वाहन जब्त किया। इसके अलावा 350 खाली और भरे सिलेंडर जब्त किया।
    बता दें कि उरकुरा स्थित खाली जगह में यह गोरखधंधा चल रहा था, कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की थी, बावजूद एजेंसी के स्टाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

    वहीं अब खाद्य विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि लंबे समय से एलपीजी सिलेंडर से गैस निकालने का काम चल रहा था। ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। वहीं विरोध करने पर एजेंसी स्टाप ग्राहकों के साथ मारपीट करने पर उतार हो जाते थे। फि लहाल खाद्य विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here