Home अपराध खाकी दागदार : दरोगा ने रुपए लेने के बाद गिरफ्तारी न करने...

खाकी दागदार : दरोगा ने रुपए लेने के बाद गिरफ्तारी न करने की दी गारंटी

127
0

महराजगंज. उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में खाकी को दागदार करने का मामला एक बार फिर सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार मामला महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के महुअवां नंबर-1 के टोला गोपालपुर का है. दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद मुकदमें के विवेचक स्थानीय थाना के उप निरीक्षक जंग बहादुर यादव रहे. इसी प्रकरण में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुपए लेने के बाद गिरफ्तारी न करने की गारंटी दी जा रही है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से संबंधित दरोगा को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में पीड़ित सुनील कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम महुआ नंबर-1 टोला गोपालपुर ने बताया हमारे गांव के ही निवासी जितेंद्र पुत्र रामआश्रय ने कूट रचित ढंग से स्थानीय थाना नौतनवा में सरकार बनाम रामआश्रय वगैरह का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके विवेचन जंग बहादुर यादव रहे मुकदमे में धारा घटाना के नाम पर दश लाख रुपए की मांग की गई थी. जिसमें पचपन हजार रुपए उन्होंने हमसे ले लिया था. शेष रूपयों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र 29 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को देकर मामले के विषय में अवगत कराया गया था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया उपनिरीक्षक जंग बहादुर द्वारा पीड़ित से विवेचना के दौरान उत्कोच की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here