जनता सीधे मुझसे मिले नहीं रहनी चाहिए दूरी- एसपी डीआर आंचला

    89
    0

    शहर भ्रमण के दौरान नवभारत समाचार पत्र के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला

    मुंगेली। पुलिस कप्तान डीआर आंचला शहर भ्रमण दौरान अचानक प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह नवभारत के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे जहां ब्यूरो चीफ योगेश शर्मा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया जनता सीधे मुझसे मिले, पुलिस और आमजन के बीच कोई दूरी नहीं रहना चाहिए। एसपी ने भविष्य में भी जनसंवाद के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने के इरादे से भी अवगत कराया।

    एसपी डीआर आंचला ने कहा कि जनता से जुड़े बिना अपराध कम नहीं हो सकते। अपराधी कुछ ही संख्या में होते ही उन्हें ढूंढ निकालने के लिए जनता की मदद जरूरी है इसलिए जनसंवाद कर जनता व पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास किया जाएगा। एसपी ने चर्चा में कहा कि इसके साथ ही सूचना तंत्र भी मजबूत किया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी एसआर धृतलहरे भी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here